Aadhar Card से चेक करें PM Kisan Status, देखें पूरी प्रक्रिया

ADVERTISEMENT

PM Kisan Samman Nidhi Yojana देशभर में चलाई जा रही केंद्र सरकार की एक बेहद ही महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना की शुरुआत 24 February 2019 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी, तब से लेकर आजतक इस योजना के जरिए कई करोड़ किसानों को आर्थिक लाभ दिया जा चूका है, तथा अब तक इस योजना की कुल 18 किस्तें जारी हो चुकी हैं.

इस लेख में आधार कार्ड की मदद से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के स्टेटस को चेक करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है.

चेक करने की प्रक्रिया

Aadhaar Card से PM Kisan Status चेक करने की प्रक्रिया:

  • सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करें.
  • इसके बाद आपके सामने इस पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा.
  • अब आप नीचे FARMERS CORNER में स्क्रॉल करें.
PM Kisan Beneficiary Status
  • अब आपको इस सेक्शन में “Know Your Status” दिखेगा, इस विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, यहाँ आप ऊपर दिए गए विकल्प Know Your Registration Number पर क्लिक कर दें.
Know Your Registration Number

अब एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको 2 विकल्प दिखेंगे जिससे आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को प्राप्त कर सकते हैं:

  • मोबाइल नंबर
  • आधार नंबर

अब नए पेज पर अपने आधार नंबर को दर्ज करें, और इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आ जाएगा. इसके बाद, अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा.

PM Kisan Registration Number
  • नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड को भरें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर PM किसान इंस्टॉलमेंट की पूरी डिटेल्स खुल जाएगी।

हेल्पलाइन

यदि आपकी स्थिति में कोई त्रुटि या समस्या दिखाई देती है, तो आप हेल्पलाइन नंबर: 155261 / 1800-115-526 से संपर्क कर सकते हैं.

💡
आप अपनी समस्या को ठीक कराने के लिए CSC (Common Service Center) पर जाकर भी सुधार करा सकते हैं।

क़िस्त जारी होने की तिथियाँ

Installments की संख्याजारी होने की तिथि
1st Installment जारी होने की तिथि24 फरवरी 2019
2nd Installment जारी होने की तिथि02 मई 2019
3rd Installment जारी होने की तिथि01 नवंबर 2019
4th Installment जारी होने की तिथि04 अप्रैल 2020
5th Installment जारी होने की तिथि25 जून 2020
6th Installment जारी होने की तिथि09 अगस्त 2020
7th Installment जारी होने की तिथि25 दिसंबर 2020
8th Installment जारी होने की तिथि14 मई 2021
9th Installment जारी होने की तिथि10 अगस्त 2021
10th Installment जारी होने की तिथि01 जनवरी 2022
11th Installment जारी होने की तिथि01 जून 2022
12th Installment जारी होने की तिथि17 अक्टूबर 2022
13th Installment जारी होने की तिथि27 फरवरी 2023
14th Installment जारी होने की तिथि27 जुलाई 2023
15th Installment जारी होने की तिथि15 नवम्बर 2023
16th Installment जारी होने की तिथि28 फरवरी 2024
17th Installment जारी होने की तिथि18 जून 2024
18th Installment जारी होने की तिथि5 अक्टूबर 2024
महत्वपूर्ण लेख
PM Kisan Blog स्वैच्छिक समर्पण करें
रजिस्ट्रेशन नंबर पता करें e-KYC करें
ऑनलाइन करेक्शन करें नये किसान रजिस्ट्रेशन करें
बेनिफिशियरी लिस्ट देखें पीएम किसान योग्यता जानें
आधार से पीएम किसान स्टेटस देखें पैसा रिफंड करें