PM Kisan Yojna New Update : किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेंगे सालाना 12 हजार रुपए

ADVERTISEMENT

भारत के छोटे एवं सीमांत वर्ग के किसानो के लिए भारत सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गयी थी, इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार भारत के किसानों को सालभर में 6 हजार रूपये देती है तथा यह किस्त के रूप में हर चार महीने में सरकार द्वारा किसानो के खाते में 2 – 2 हजार रूपये करके क्रेडिट किया जाता है, नई किस्त की जानकारी के लिए उम्मीदवार पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस देख सकते हैं.

नए अपडेट्स के मुताबिक अब राज्य सरकार ने किसानों को छः हजार रुपये की जगह दोगुने यानी 12 हजार रुपये देने का फैसला लिया है. ऐसे में जितने भी उम्मीदवार इस योजना से अभी तक नहीं जुड़े हैं या इस योजना हेतु अपना पंजीकरण नहीं करा पाए हैं, वें सभी उम्मीदवार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ के माध्यम से आसानी से पंजीकरण करा सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना  का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामPM Kisan सम्मान निधि
योजना शुरू किया गयाकेंद्र सरकार के द्वारा
योजना के लाभार्थीभारत के सभी किसान
योजना का लाभ6 हजार रुपए प्रतिवर्ष, 3 किस्तों में (डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर)
उद्देश्यकिसानों को खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

अब मिलेंगे किसानों को 12 हजार रूपये प्रतिवर्ष

आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसके लाभार्थी भारत के किसान हैं, उनको भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हजार रूपये प्रदान किया जाता है, लेकिन अब इसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा बढ़ा दिया गया है. दरअसल महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाने का फैसला लिया गया है तथा राज्य सरकार की तरफ से किसानों को नमो किसान महासम्मान योजना (Namo Kisan Maha Samman Scheme) शुरू की गई है, जिसमें राज्य के किसानों को 6000 रुपये की मदद मिलेगी और इसके साथ ही पीएम किसान योजना में भी 6000 रुपये का फायदा मिलेगा तो इस हिसाब से आपको दोगुने यानी 12,000 रुपये मिलेंगे.

कब लागू होगी योजना

आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किसानों की इनकम बढ़ाने का फैसला लिया है. जिसके फलस्वरूप सरकार ने Namo Shetkari Yojana की शुरुआत की है, तथा इस योजना को राज्य में जल्द ही लागू किया जाएगा. साथ ही इसके अंतर्गत महाराष्ट्र के 1.5 करोड़ से ज्यादा किसानों को इस योजना के माध्यम से सीधा लाभ मिलेगा, तथा राज्य सरकार ने इस योजना पर 6,9000 करोड़ रुपये खर्च करने का फैसला लिया है.

PM किसान सम्मान निधि योजना हेतु जरुरी दस्तावेज

PM किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो की नीचे दिए गए हैं:

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • कृषक होने का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • खाता खतौनी की नकल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक अकाउंट का विवरण
  • आय प्रमाण पत्र

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना क्या है?

महाराष्ट्र में किसानों की आर्थिक मदद के लिए यह योजना शुरू की गई है, इसके तहत पात्र किसानों को सरकार द्वारा नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के अंतर्गत 3 सामान किस्तों में अतिरिक्त 6000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना में कितना पैसा मिलेगा?

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना के तहत कुल 3 किस्तों में 6 हजार रूपए प्रदान किए जाएँगे.

यह योजना कब से शुरू कर दी गई है?

इस योजना को 26 अक्टूबर 2023 को शुरू कर दी गई है.