PM Kisan 15th Installment का इंतजार हुआ खत्म, हो गई जारी

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई PM Kisan सम्मान निधि योजना, साल 2019 में लॉन्च की गई, तथा तब से लेकर आज तक इस योजना का लाभ करोड़ों किसानों को दिया जा रहा है, इस योजना के तहत किसानों को 3 किस्तों में 6 हजार रुपए सालाना प्रदान किए जाते हैं, और अब PM किसान की 15th किस्त जारी हो गई है।

PM किसान सम्मान निधि की 14 किस्त 27 जुलाई 2023 को जारी की गई थी, और अब नवंबर का महीना आ चुका है, तथा अब PM Kisan 15th Installment जारी कर दिया गया है। इस लेख की मदद से आज मैं पीएम किसान 15th Installment के बारे में आ रही महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में बताऊंगा।

PM Kisan सम्मान निधि योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामPM Kisan सम्मान निधि योजना
लॉन्च किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
योजना का लाभआर्थिक लाभ (6 हजार रुपए, 3 किस्तों में)
उद्देश्यकिसानों को आर्थिक लाभ प्रदान करना
योजना की शुरुआत24 फरवरी 2019
योजना का स्टेटसएक्टिव
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

PM Kisan 15th Installment हुई जारी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लॉन्च की गई PM किसान सम्मान निधि योजना की 15 किस्तें अब तक योजना के लाभार्थी किसानों को प्राप्त हो चुकी है, तथा अब किसान बेसब्री से PM किसान के 15th किस्त का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें बता दें कि 15th क़िस्त अब 15 नवंबर 2023 को जारी हो चुकी है.

ऐसे में जिन किसानों ने अभी तक PM Kisan e-KYC नहीं कराया है, उन्हें यह सलाह दी जाती है, कि जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके PM Kisan e-KYC करवा लें, क्योंकि सरकार अब योजना के इस मुद्दे को लेकर काफी सख्त है, तथा इस वजह से लाभार्थी सूची से कई किसानों का नाम बाहर कर दिया गया है।

अपात्र किसानों को नहीं मिली 15वीं किस्त

PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक कई सारे अपात्र किसान लाभ उठा रहे थे, अब उन किसानों को चिह्नित करके लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है, साथ ही अब आधिकारिक वेबसाइट पर भी ऐसे किसानों के लिए एक ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है, जिससे वे किसान अब तक मिली राशि को सरकार को वापस कर दें।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

PM किसान 15वीं क़िस्त कब जारी की गई?

PM किसान 15वीं क़िस्त 15 नवंबर 2023 को जारी की गई. 

PM Kisan की 15वीं क़िस्त कितने किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई?

PM Kisan की 15वीं क़िस्त कुल 8 करोड़ किसानों के खाते में ट्रांसफर की गई.

PM Kisan की 16वीं क़िस्त कब जारी की जाएगी?

PM Kisan की 16वीं क़िस्त जनवरी या फरवरी 2024 में जारी की जाने की उमीद है.