PM Kisan 16th Installment – इस बार करोड़ो लाभार्थियों को नहीं मिल सकती है किस्त, जानें कारण

ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित एक फ्लैगशिप योजना है, इस योजना के तहत देश के किसानों को 6 हजार रुपए सालाना 3 किस्तों में प्रदान किए जाते हैं, जिससे कि उनकी खेती से जुड़ी कुछ बुनियादी जरूरतें पूरी हो सकें। इस योजना से अब तक कई करोड़ किसानों को लाभ मिला है, तथा यह योजना साल 2019 से लगातार चलन में है और अब तक कुल 15 किस्तें जारी हो चुकी हैं।

PM Kisan योजना के तहत लगभग सभी किसानों को किस्त के तहत आर्थिक लाभ प्रदान किया जाता था, पर अब सरकार की सख्ती और e-KYC की वजह से करोड़ो किसानों को इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि वैसे तो PM किसान पोर्टल पर 12 करोड़ से ज्यादा किसान रजिस्टर्ड हैं, पर 15वीं किस्त सिर्फ 11 करोड़ किसानों को मिली थी।

PM किसान सम्मान निधि योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामपीएम किसान सम्मान निधि योजना
लाभआर्थिक लाभ (6 हजार रुपए, 3 किस्तों में)
उद्देश्यकिसानों को आर्थिक लाभ प्रदान करना
योजना की आधिकारिक शुरुआत24 फरवरी 2019
योजना का स्टेटसएक्टिव
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

e-KYC और भूलेखों का सत्यापन है, कारण

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित होने का कारण e-KYC और भूलेखों का सत्यापन है, सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद भी अभी तक ऐसे कई किसान हैं, जिन्होंने ने अपनी KYC तक पूरी नहीं की है, ऐसे में उन किसानों को सलाह दी जाती है, कि वे जल्द से जल्द अपनी KYC को पूरा कर लें.

इस योजना के तहत लाभार्थियों की e-KYC कराई जा रही है, और उनके भू-लेखों का सत्यापन कराया जा रहा है, साथ ही जिन किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक अकाउंट नंबर से नहीं जुड़ा है, उनको जोड़ा जा रहा है। आपको बता दें कि योजना की शुरुआत में करीब यूपी के 2.63 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और PM किसान योजना का लाभ लिया, लेकिन बाद में सरकार द्वारा जब जांच की गई तब कई अपात्र किसानों को बाहर कर दिया गया।

PM Kisan योजना के तहत अपात्रता के कारण

ऐसे किसान जिनकी आय अन्य स्रोतों से भी काफी अधिक है, वे इस योजना के अपात्र हैं, और साथ ही कई किसान अब तक ऐसे हैं, जिन्होंने अपने KYC को भी पूरा नहीं किया है, उन किसानों को लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है.

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

क्या PM Kisan E-KYC कराना सभी किसानों के लिए जरुरी है?

जी हाँ, सभी किसानों के लिए E-KYC बेहद ही जरुरी है, अन्यथा आपका नाम लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया जाएगा.

क्या जिन किसानों को लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है, उन्हें वापस दुबारा जोड़ा जा सकता है?

हाँ, जिन किसानों को लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया गया है, वे अपना e-KYC करके अपना नाम इस सूची में फिर से जोड़ सकते हैं.

PM Kisan लाभार्थी सूची से नाम क्यों हटा दिया जाता है?

किसानों को अपात्र पाए जाने पर उनका नाम इस लिस्ट से हटा दिया जाता है.